-
अपने कॉलेज के दिनों में अखिलेश यादव के पास जिप्सी होती थी। अखिलेश का कहना था कि जिप्सी किसी भौकाल के लिए नहीं थी, बल्कि इसलिए थी कि वह जरूरत पर काम आ सके। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/up-cm-yogi-adityanath-accused-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-of-being-anti-hindu/1738954/ "> ‘घर मे छुपकर पढ़ते हैं हनुमान चालीसा और बाहर पहनते हैं टोपी’, अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना</a> )
-
एक समय चाचा शिवपाल भतीजे अखिलेश यादव को उंगली पकड़ कर चलना ही नहीं सिखाए थे, बल्कि पढ़ना और उनकी परवरिश की सारी जिम्मेदारी भी उठाए थे, लेकिन सीएम बनते ही अखिलेश का सबसे पहले चाचा से ही मतभेद सामने आया। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-used-to-made-tehri-and-tea-journey-of-bhaiyaji-from-sainik-school-to-sydney/1726804/"> अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया में खुद बनाते थे तहरी और चाय, सैनिक स्कूल से सिडनी का ऐसा था ‘भैयाजी’ का सफर</a> )
-
सपा का राजनैतिक विवाद बढ़ते-बढ़ते परिवार में भी फैल गया था। चाचा शिवपाल तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के व्यवहार से बेहद खिन्न थे। इस खिन्नता में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद के साथ कई अन्य जिम्मेदारियों से अपना इस्तीफा दे दिया था।
-
असल में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद के कुछ अधिकारों का प्रयोग करते हुए शिवपाल यादव के करीबी रहे गायत्री प्रजापति को उनके पद से हटा दिए। उसके बाद चाचा के विभाग भी उनसे ले लिया थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-was-taunted-by-uncle-shivpal-yadav-be-educated-and-work-with-intelligence/1727869/"> जब अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए चाचा शिवपाल यादव ने कहा था- पढ़े-लिखे हो कुछ अकल से काम लो</a> )
-
इसके बाद सपा में चाचा और भतीजे के समर्थक भी दो फाड़ हो गए। टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में तत्कालीन अखिलेश यादव ने कहा था कि उनके चाचा का उनसे कोई झगड़ा नहीं, नाराजगी हो सकती हैं।
-
शो के होस्ट रजत शर्मा ने अखिलेश यादव से पूछा था कि, आपके चाचा और अपका घर आस-पास ही है और जिस रात वह अपके घर से निकले उसके बाद उनके समर्थकों ने खूब नारे लगाए थे कि चाचा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। तब आपका क्या रिएक्शन था? ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/"> परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज</a> )
-
इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी उनके खिलाफ बातें होती हैं, तो वह कान में हैडफोन लगा कर गाने सुनने लगते हैं।
-
बता दें कि अखिलेश यादव इस इंटरव्यू में साफ कह दिया था कि झगड़ा घर में उनके कारण नहीं, बल्कि सीएम की कुर्सी के लिए हुआ है। (All Photos: PTI and Indian Express)
